सार- पिछले कुछ सालों में गेमिंग लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ, हर उम्र के लोगों ने ऑनलाइन गेमिंग पर रूचि दिखाई जिसके कारण एक बड़ा मार्किट सामने आया । Gen Z ऑनलाइन गेमिंग का एक बड़ा हिस्सा है, गेमिंग ने 2020 से साल दर साल 7% की वृद्धि देखीै। COVID-19 महामारी ने इस वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , क्योंकि तेज़ी से डिजिटलीकरण और मोबाइल एप्लिकेशन करोड़ो लोगो के लिए लॉक डाउन में उनके अकेले पन का सहारा बना |