सार-11 अगस्त 2023 को भारत सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डाटा संरक्षण अधिनियम, 2023 को अधिसूचित किया। यह अधिनियम डिजिटल विश्व में पर्सनल डाटा की गोपनीयता और सुरक्षा के बारे में है। पूरे अधिनियम में प्रयुक्त तीन प्रमुख शब्द हैं:- डाटा प्रिंसिपल, डाटा फ़िडुशियरी और पर्सनल डाटा।